दो सौ आठ दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण वितरित सदर विधायक ने किया वितरण



( सिद्धार्थनगर )। समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा में एलिम्को कानपुर के सहयोग से शनिवार को बीआरसी उसका बाजार के प्रांगण में शारीरिक, भौतिक, दृष्टि एवं वाक श्रवण 208 दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इनके अंदर हीन भावना न पनपे इसलिए इन्हें समुचित उपकरण दिया जा रहा है। यह उपकरण इनके जीवन स्तर को सुधारने में काफी सहायक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें विशेष गुण को देखते हुए अति विशिष्ट बताया है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनकी सेवा को सर्वोपरि रखा है। कहा कि दिव्यांगजन को सुविधा मिले तो वह सामान्य लोगों की तरह ही कार्य करते हैं। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी क्षेत्र में कम नहीं है। हाल ही संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में दिव्यांग आईएएस अधिकारी एलवाई सुहास ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। इसके पूर्व पूर्व माध्यमिक उसका, भिटिया, परसा खुर्द और कस्तूरबा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। बीईओ महेंद्र कुमार ने सभी आगंतुकोंके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कुंजलता कुलश्रेष्ठ ने किया। इस दौरान समेकित शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ राकेश चंद्र पांडेय, डीसी धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, कृपाशंकर पांडेय, हरिशंकर सिंह, रामसेवक गुप्ता, बालजीत कुमार, निशा सिंह, मंतू विश्वकर्मा, पन्नालाल यादव, अर्जुन लोधी, विनोद मिश्रा, राघवेंद्र मिश्र, प्रद्युम्न सिंह, खुर्शीद आलम, अखिलेश मिश्रा, सतीश चंद्र, राकेश चौधरी, अजय भारती, रामकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।