प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की परिवर्तन रथ का डुमरियागंज में हुआ जोरदार स्वागत



( सिद्धार्थनगर ) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को लेकर डुमरियागंज पहुचने परउनका जोरदार स्वागत किया गया |पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ व उनके समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव का भब्य स्वागत किया।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि।हम जिस पार्टी के साथ जाएंगे उसी की सरकार बनेगी |।सरकार बनने पर हर घर में दो लोगों को दी जाएगी नौकरी।सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा अभी 4 महीने का है वक्त।हम तो चाहते हैं अखिलेश यादव हमारे साथ…आए और भाजपा को हर मोर्चे पर सिक्ख दे| क्योंकि प्रदेश की जनता कमर तोड़ महगाई वे रोजगारी आदि से जुझ रही है|अब परिवर्तन के अलावा कोई और रास्ता जनता के पास नहीं रह गया है|