15 May, 2024 (Wednesday)

लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की तालाब में डूबकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. रामनगर थाना इलाके में सावन के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की वहां तालाब में डूबने से मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान क्रमश: जिला सीतापुर जिले के महमूदाबाद के 26 वर्षीय विशाल निवासी एवं बाराबंकी के फतेहपुर के जितेंद्र (28) के रूप में की गई है. पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनो युवक के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मंदिर में इस बार दर्शन पर रोक लगाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद यहां उमड़ी भारी भीड़ के चलते पुलिस को कई बार बल प्रयोग करना पड़ा. पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने लोधेश्वर महादेवा में दो श्रद्धालुओं की डूब कर मरने की घटना पर दुख प्रकट करते इसे अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा बताया है.

 

गोप ने कहा कि जब श्रद्धालुओं के आने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को पहले सोमवार में हो गई थी तो उसे तालाब सहित पूरे महादेवा में सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *