21 November, 2024 (Thursday)

नौ आईपीएस अफसरों का तबादला, आजमगढ़ जोन के डीआईजी को एसीपी वाराणसी की मिली जिम्मेदारी

शासन ने सोमवार देर रात यूपी के नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत मिर्जापुर और आजमगढ़ के डीआईजी भी शामिल हैं।

तबादले के अनुसार, एसीपी वाराणसी अखिलेश कुमार को डीआईजी आजमगढ़ जोन बनाया गया है। वहीं डीआईजी मिर्जापुर जोन जे. रविंदर गौड़ को डीआईजी गोरखपुर जोन बनाया गया है। इसके अलावा आजमगढ़ जोन के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे को एसीपी वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं डीआईजी प्रतीक्षारत पुलिस मुख्यालय से आनंद प्रकाश तिवारी का एसीपी कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी पीटीएस उन्नाव चंद्र प्रकाश को डीआईजी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के लिए स्थानांतरित किया गया है। वहीं डीआईजी सहारनपुर जोन उपेंद्र कुमार अग्रवाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा डीआईजी यातायात लखनऊ धर्मेंद्र सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. प्रीतिन्दर सिंह को डीआईजी गोरखपुर जोन से डीआईजी सहारनपुर जोन भेजा गया है। डीआईजी आरके भारद्वाज एसआईटी लखनऊ से डीआईजी मिर्जापुर जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *