दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ जनविकास महासभा के सहयोग से लगा हरसिंगार इंटरनेशनल स्कूल में शिविर
लखनऊ। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभा रही जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आज यहां गौराबाग, कुर्सी रोड स्थित हरसिंगार इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर स्कूल की ओर से निदेशक श्रीमती रेखा सिंह, संस्थापक प्रबन्धक रेखांश सिंह पटेल, प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, जनविकास महासभा की ओर की अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय यादव, संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। शिविर के पहले दिन आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों में शिविर में पहुंचकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये वैक्सीन लगवाई। आज यहां लगे षिविर में वैक्सीन लगवाने आये लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने एवं उनकी मदद करने के लिये अवधेश कुमार मौर्या, शिवांक सिंह, तरूणलता राणा, सविता यादव, रीना कश्यप, वन्दना सिंह, सुधा मौर्या, विजय कुमार मौर्या आदि बराबर लगे रहे। इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि लखनऊ शहर में हर व्यक्ति को पूरी तरह से दोनो टीके लगने तक निरन्तर कोविड टीकाकरण षिविर का आयोजन करती रहेगी। इस शिविर का कल शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मालूम हो कि जनविकास महासभा इससे पहले चिनहट स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कर चुकी है।