25 November, 2024 (Monday)

पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं , इनका संरक्षण हमारा दायित्व : सतीश कुमार सिंह

( सिद्धार्थनगर )  पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं , इनका संरक्षण करना हमारा दायित्व है।
उक्त बाते शुक्रवार को ग्राम पंचायत औरहवां में पौध रोपण करने के उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कही। कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिए हमारे आसपास पेड़ पौधों का पर्याप्त मात्रा में होना आवश्यक है। कहा कि औषधीय गुणों वाले पौधों को अपने आसपास लगाये जिससे सभी लाभान्वित हो सके।
एक्जीक्यूटिव आफीसर एसके सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार फलदार पौधों के साथ औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण किया जा रहा है इससे वायुप्रदूषण कम होगा और आॅक्सीजन का लेवल काफी बढ़ेगा जिससे हम सभी लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा उसके संरक्षण पर ध्यान देने से प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण में काफी सहायक सिद्ध होगा ।
बीडीओ एसके सिंह ने बताया कि 77 ग्राम पंचायतों में 83 हजार पौधों को लगाये जाने का लक्ष्य है।  प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 1100 पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें अर्जुन , शीशम , सागौन के साथ फलदार पौधों में आम और अमरूद के पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संगठन के ब्लाक महामंत्री दिलीप कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *