अमृत महोत्सव के आयोजन के परिपेक्ष्य में प्रचार प्रसार हेतु डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
( सिद्धार्थनगर ) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा “अमृत महोत्सव“ के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में जारी दिशा निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति कृषकों में जागरूकता पैदा करने एवं योजना के प्रति कृषकों की जिज्ञाशाओं का समाधान करने के लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों के गांवो में प्रचार-प्रसार करने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर दिनांक 02 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। विगत खरीफ में 37800 किसानों का बीमा कराया गया था, जिसमें 5138 किसानो को रू0 27366111 का उनकी फसल नुकसान होने की दशा में दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले पांच कृषकों केदारनाथ साहनी, रियाजुद्दीन, धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं फसल बीमा के प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने में सक्रिय योगदान देने के लिए कृषि विभाग के पांच कार्मिको को सम्मान-पत्र दिया गया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय पर स्थापित बीमा कम्पनी के कार्यालय व टोल फ्री नम्बर 18008896868 एवं कम्पनी के जिला समन्वयक के मो0 न0 6386823801 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त के अलावा बैंक व कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी अथवा जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर बीमा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरी, बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।