परिवहन विभाग को लाखों का चूना लगा रहीं टूरिस्ट बसें



सिद्धार्थनगर सीमावर्ती कस्बा में बढनी में अनगिनत डबल स्टोरी और एकल टूरिस्ट बसों की भरमार है। जिसका संचालन नेपाल में बैठकर एक नेपाली नागरिक के द्वारा किया जा रहा है। जिसका तार नेपाल से लेकर भारत के विभिन्न महानगरांे सहित अन्य प्रदेशों के अलावा दिल्ली में बैठकर एक व्यक्ति करता है। साथ ही इन कार्यों में नगर के छुटभैये नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने की बात बतायी जा रही है।
भारत से नेपाल जाने वाली मार्ग पर एक निजी व्यक्ति के बाउंड्रीवाल सहित मिल कलोनी जाने वाली मुख्य मार्ग पर इन बसों का जमवाड़ा लगा रहता है। बताया जाता है कि यहां से टूरिस्ट के नाम पर नेपाली नागरिको को टूरिस्ट बनाकर भारत के बड़े-बड़े शहरों तक पहुँचाया जाता है जिसमें नेपाल से आए हुए नागरिकों का खूब शोषण किये जाने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार विभागीय गुणा भाग की बदौलत जहाँ परिवहन विभाग की पैसेन्जर ढोने वाली बसे दिल्ली लखनऊ आदि महानगरो को खाली जा रही है तथा विभाग को लाखों के राजस्व का चूना लग रह है तो वही दूसरी तरफ पैसेन्जरो को टूरिस्ट बनाकर पैसेन्जर ढोने वाली टूरिस्ट बसें विभागीय कर्मियों की जेबे गरम कर रोज लाखों अवैध कमाई कर रहे हैं जिसकी चर्चा जोरो पर है। कस्बे के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने उक्त अवैध कारोबार पर जिलाधिकारी से अंकुश लगाए जाने की मांग की है।