ई-रिक्शा को ट्रक ने रौंदा, चार गम्भीर रूप से घायल घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, एक की हालत चिंताजनक



सिद्धार्थनगर एनएच 730 बढनी पचपेडवा मार्ग पर पचपेडवा की ओर से तेज रफ्तार से बढनी की तरफ आ रही ट्रक ने घरूआर स्कूल के पास एक ई-रिक्शा को रांैद दिया। जिसमें सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
प्राप्त खबर के मुताबिक शुक्रवार को एनएच 730 बढनी पचपेडवा रोड पर पचपेडवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने घरूआर स्कूल के निकट ई रिक्शा को रौद दिया। बताया जाता है कि ट्रक की चपेट में आये ई-रिक्शा पर सवार खतीबुन्निशा 50 निवासी कठेला, सरस्वती 35 निवासी कठेला, विक्रम 19 निवासी घरुआर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायलो को लेकर पीएचसी बढनी पहुंचे।
पीएचसी पर डॉ॰ बीके सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत उक्त चारों घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें से एक महिला की हालत चिंता जनक है। इस सम्बन्ध में चैकी प्रभारी ने बताया ट्रक व चालक दोनों पुलिस की हिरासत में है। बताते चले कि यातायात माह के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को रोड पर नियंत्रण में वाहनों को चलाने के अनेक टिप्स दिये थे, बावजूद इसके सड़कों पर तेज रफ्तार में कोई कमी नहीं दिखाई दे रहा है।