Today’s Major Programs In Gorakhpur: दो दिवसीय फाग महोत्सव होगा शुरू, जानिए शहर में क्या होगा खास
सूर्यकुण्ड धाम समिति शनिवार से दो दिवसीय फाग महोत्सव आयोजित करेगा। इस मौके पर सूर्यकुण्ड धाम में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों के अलावा भजन भी होगा। सूर्यकुण्ड धाम समिति के सचिव संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को धाम में सूर्य नारायण की पूजा-पाठ के बाद आरती होगी। शाम चार बजे भोजपुरी लोक गायकों द्वारा फगुआ गीत एवं भजन प्रस्तुत किया जाएगा। रविवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के अलावा दीप जलाकर प्रदूषण मुक्त होली मनाने का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही रंगों से दूर रहने की अपील की जाएगी।
बुनकरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
हथकरघा बुनकरों को कार्य में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शनिवार को रसूलपुर में 20 बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद बुनकरों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे शहरों में भेजा जाएगा, ताकि वे यह देख सके कि दूसरे प्रदेशों के बुनकर कैसा उत्पाद तैयार कर रहे हैं। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रामबड़ाई ने बताया कि हथकरघा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाराणसी से आए विशेषज्ञ बुनकरों को दक्ष बनाएंगे। साथ ही बुनकरों को रंगों का समावेश, नए डिजाइन समेत कई तकनीकी जानकारियां भी दी जाएंगी। प्रशिक्षण लेने वाले बुनकरों को प्रतिदिन 220 रुपये मानदेय भी मिलेगा।
चुनाव को लेकर कांग्रेस करेगी समीक्षा
चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में बैठक करेगी। बैठक दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर बैठक बुलाई गई है। पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी एवं ब्लाक अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।