Today’s Major Programs In Gorakhpur: आज होगा 42 नए परीक्षा केंद्रों पर फैसला, जानिये और क्या होगा खास
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के बोर्ड द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक होगी। डीएम की अध्यक्षता में दोपहर डेढ़ बजे से होनी वाली बैठक में 42 नए विद्यालय केंद्र बनेंगे या नहीं, इस पर फैसला होगा। बैठक में बोर्ड ने जिन 42 नए विद्यालयों को प्रस्तावित केंद्रों की सूची में शामिल किया है, वह विद्यालय मानक पूरा करते हैं या नहीें। संबंधित विद्यालयों में कमरे, सीसीटीवी कैमरा, राउटर, चहारदीवारी, गेट, शौचालय आदि हैं कि नहीं इसे भी देखा जाएगा। साथ ही तहसील स्तरीय टीम द्वारा इन विद्यालयों का सत्यापन कर दिए गए रिपोर्ट का भी अवलोकन किया जाएगा।
आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण शनिवार को राप्तीनगर इलाके के मोगलहा, चरगांवा, रेल विहार फेज दो, डाक्टर कालोनी, मेडिकल कालेज गेट, रेल विहार रोड की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ठप रहेगी। यह जानकारी नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता मुदित तिवारी ने दी। बताया कि से फ्लोर मिल की आपूर्ति भी पांच घंटे ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि आपूर्ति बाधित होने से पहले लोग जरूरी काम निपटा लें।
आयोजित होंगे अन्य कार्यक्रम
अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रिंसपल कप का फाइनल मैच सेंट एंडयूज कालेज मैदान में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। गुरु नानक देव जी फ्री किचन सर्विस द्वारा गुरु लंगर का आयोजन गोलघर में सुबह 11 बजे से चलेगा। गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन दोपहर एक बजे से होगा, जिसमें नवागत छात्राओं का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर मैरिज हाउस एसोसिएशन द्वारा गुजरात के डीजीपी का सम्मान हैप्पी मैरिज हाउस में शाम 7.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत शहर और देहात के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हाेगा।