24 November, 2024 (Sunday)

Today’s Major Programs In Gorakhpur: आज होगा 42 नए परीक्षा केंद्रों पर फैसला, जानिये और क्या होगा खास

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के बोर्ड द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक होगी। डीएम की अध्यक्षता में दोपहर डेढ़ बजे से होनी वाली बैठक में 42 नए विद्यालय केंद्र बनेंगे या नहीं, इस पर फैसला होगा। बैठक में बोर्ड ने जिन 42 नए विद्यालयों को प्रस्तावित केंद्रों की सूची में शामिल किया है, वह विद्यालय मानक पूरा करते हैं या नहीें। संबंधित विद्यालयों में कमरे, सीसीटीवी कैमरा, राउटर, चहारदीवारी, गेट, शौचालय आदि हैं कि नहीं इसे भी देखा जाएगा। साथ ही तहसील स्तरीय टीम द्वारा इन विद्यालयों का सत्यापन कर दिए गए रिपोर्ट का भी अवलोकन किया जाएगा।

आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण शनिवार को राप्तीनगर इलाके के मोगलहा, चरगांवा, रेल विहार फेज दो, डाक्टर कालोनी, मेडिकल कालेज गेट, रेल विहार रोड की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ठप रहेगी। यह जानकारी नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता मुदित तिवारी ने दी। बताया कि से फ्लोर मिल की आपूर्ति भी पांच घंटे ठप रहेगी। उन्‍होंने बताया कि आपूर्ति बाधि‍त होने से पहले लोग जरूरी काम निपटा लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *