आज से छह दिवसीय यात्रा पर फ्रांस, जर्मनी जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शुक्रवार को छह दिवसीय यात्रा जर्मनी और फ्रांस के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। 18 से 23 फरवरी तक छह दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री पहले जर्मनी और फिर फ्रांस जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और नाटो व रूस के बीच त। इसके अलावा वे जर्मनी के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। उनका विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। बागची ने बताया कि जर्मनी की यात्रा के बाद जयशंकर फ्रांस की राजधानी पेरिस जाएंगे, जहां वे हिंद प्रशांत पर यूरोपीय संघ मंत्रिस्तरीय फोरम में हिस्सा लेंगे। जयशंकर फ्रांस के अपने समकक्ष ज्यां वेस ली ड्रायन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
सजा पूरी होने के बाद पाकिस्तान लौटे 12 कैदी
विदेश मंत्रालय (MEA ) ने कहा कि 12 पाकिस्तानी कैदियों को उनकी जेल की सजा पूरी होने के बाद अटारी-वाघा सीमा के रास्ते गुरुवार को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सभी मानवीय मसलों के समाधान को सर्वोच्च महत्व देता है। इसमें पाकिस्तान से भारतीय कैदियों और मछुआरों की शीघ्र रिहाई और प्रत्यावर्तन शामिल है।
आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाएगा विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय 21-27 फरवरी के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाएगा। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च में की थी। उन्होंने बताया कि अब तक आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हमारे दूतावासों एवं उच्चायोगों ने पांच हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।