त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
पडरौना, कुशीनगर l जिला प्रशासन ने समय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मुकम्मल तैयारी करने में कोई कोर कसर नही रखना चाह रहा है। इसी उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की सभी उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाओ की जाँच करनी शुरु कर दी है ।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पड़रौना ने बीस बूथों की जाँच की। जिसमें छोटी मोटी कमियां मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी पड़रौना कोमल यादव ने शहर लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता के साथ आठ मतदेय स्थलों पर स्थित बीस बूथों का निरीक्षण किये। जिसमे प्रा0वि0 मठिया में बाथरुम का दरवाजा टूटा मिला वही प्रा0वि0 व जूनियर हाई स्कूल कठकुइया में बाउंडरीवाल नही बना पाया है। जिसके लिए उपजिलाधिकारी पड़रौना ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बिमलेश कुमार को वहाँ की कमियों को दूर करने का निर्देश दिए।
जूनियर हाईस्कूल जंगल हनुमान गंज, प्रा0वि0 मठिया,प्रा0वि कठकुइया ,जूनियर हाईस्कूल कठकुइया ,प्रा0 वि0सिधुआँ ,जुनियर हाई स्कूल सेमरा हरदो ,प्रा0वि0लक्ष्मी पुर ,प्रा0वि0 बसाहिया बनबीर पुर ,पंचायत भवन लक्ष्मी पुर मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। वही रैम्प ,शौचालय ,पानी, बिजली ,छाया व नेट कनेक्टिविटी व रास्ते की जांच की गई।