24 November, 2024 (Sunday)

शिक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर डाला प्रकाश

(कुशीनगर )। प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में सड़कों पर गड्ढे नहीं है, 24 घंटे विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बढ़ा है। लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। मिशन शक्ति से महिलाओं की आवाज को बुलंद किया गया है। यह बातें
 प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर चल रहे चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत दुदही विकास खंड के रकबा दुलमा पट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर परिसर में मंगलवार को आयोजित चौपाल में सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को बताते हुए मुख्य अतिथि व जिला पंचायत क्षेत्र के प्रभारी लल्लन तिवारी ने कही। नोडल अधिकारी व सचिव निषिद्ध राय ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण, टूलकिट योजना, गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। किसानों के हितों के लिए कार्य प्रारम्भ किए हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई जैसी योजनाएं प्रदेश में लागू हुई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। विश्व के सबसे बड़े अभियान स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह ने शिक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। तकनीकी सहायक सुभाष सिंह ने जनकल्याणकारी व जनहित की योजनाओं को बताते हुए उपस्थित ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षकगण धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा, रोजगार सेवक क्षत्री कुशवाहा, अवधेश, पूर्व प्रधान नरसिंह जायसवाल, लालबाबू कुशवाहा, छबिलाल, सुरेंद्र, मीना, मंजू, किशनावती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *