इस राज्य ने किया ऐलान, अप्रैल-मई में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
गोवा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 के महीने में आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने संवाददाताओं को बताया कि गोवा सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि एचएसएससी या कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 12वीं या एसएससी कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 5 अप्रैल से 30 अप्रैल और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी 15 जनवरी, 2021 तक विषयवार टाइम-टेबल जारी करेगा। दसवीं कक्षा के लिए थ्योरी परीक्षा 13 से 31 मई के बीच होगी। दसवीं और बारहवीं के राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 35,000 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। आम तौर पर नवंबर तक परीक्षा के लिए छात्रों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन यह इस साल शुरू नहीं हो पाई है। इस बार कोविड-19 संक्रमण के कारण परीक्षाएं देरी हो से ही रही हैं। आमतौर पर फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाएं इस बार अप्रैल-मई के महीने में आयोजित की जाएंगी। वहीं गोवा से इतर बोर्ड की बात करें तो कई राज्यों में अभी बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान नहीं किया है। हालांकि सीबीएसई बोर्ड के संबंध में हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने यह कहा था कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं हो सकती हैं। इसके अलावा यह परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम यानी कि पेन-पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी। इस बात की पुष्टि सीबीएसई बोर्ड की ओर से की गई थी।