1.36 करोड़ गरीब छात्र 10वीं के बाद पढ़ाई से हो जाते हैं दूर, जानें डिटेल
देश भर में करीब 1.36 करोड़ स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यह जानकारी एक ट्वीट में सामने आई है। दरअसल पीआईबी के प्रिसिंपल डायरेक्ट केएस धतवालिया ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि है कि लगभग 1.36 करोड़ ऐसे सबसे गरीब छात्र हैं, जो फिलहाल में 10वीं के बाद आगे अपनी शिक्षा जारी नहीं रख रहे हैं, उन्हें अगले 5 वर्षों में हॉयर एजुकेशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
वहीं इन आंकड़ों से हटकर बात करें तो हाल ही में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में रजिर्स्ड करीब 15 फीसदी छात्रों का लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही कोई अता-पता नहीं है और ए विद्यार्थी आनलाइन कक्षाओं में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि इन छात्रों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें प्रणाली में वापस लाया जा सके।
बता दें कि देश भर में कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च से स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। इसके बाद से ही पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन दूर-दराज इलाकों में इंटरनेट कनेक्टविटी और स्मार्टफोन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई छूट रही है। देश के कई राज्यों से ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं होने की वजह से छात्र-छात्राओं को की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।