ये हैं भारत के दो प्रसिद्व App से कनेक्ट होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 35 मिनट में कर सकते हैं चार्ज
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट भारत में इन दिनों चर्चा का एक प्रमुख विषय है, सरकार, वाहन निर्माता कंपनियां और ग्राहक तीनों ही इस सेगमेंट पर नजर गढ़ाए हुए हैं। यह बात आप जानते होंगे कि इलेक्ट्रिक वाहन में न तो कोई आवाज होती है और न ही इससे किसी प्रकार का कार्बन उत्सर्जन होता है, लिहाजा इसे भविष्य का वाहन कहा जाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इतने सारे लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू की है कि कई बड़ी—बड़ी कंपनियां भी इस क्षेत्र में कूद पड़ी हैं।
जितने ज्यादा विकल्प उतना ही ज्यादा लोगों को कन्फ्यूजन। ऐसे में आपकी दुविधा कम करने के लिए हम यहां लेकर आए हैं, भारत में मौजूद कुछ खास इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की जानकारी जिनमें आप ट्रैकिंग से लेकर जीपीएस कनेक्टिविटी तक कई स्मार्ट फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
1.Okinawa i-Praise: ओकिनावा आईप्रेज प्लस इस सूची का पहला स्कूटर ओकिनावा है। ओकिनावा का आईप्रेज प्लस आपको 139 किमी प्रति चार्ज का प्रीमियम माइलेज देता है। इसे आप 4 से 5 घंटे के अंदर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ओकिनावा आईप्रेज प्लस की सबसे आकर्षक विशेषता इसकी डिटैचेबल (अलग रखी जा सकने वाली) बैटरी है। इसके अलावा इसमें जियो टैगिंग, जीपीएस, फाइंड माई स्कूटर, बैटरी लाइफ, वाहन की स्थिति जैसी सभी विशेषताएं आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर ऐप के जरिये हासिल कर सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत 99,708 रुपये है, और इसके लिए बुकिंग राशि महज 2000 रुपये है।
2. Ather 450X: एथर का 450x के साथ वाहन की जानकारी के लिए 7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है जिस पर आप वाहन चलाते समय नैविगेशन से लेकर आने वाली कॉल और नजदीकी चार्जिंग केंद्रों को देख सकते हैं। यह सिर्फ 35 मिनट में 0—80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। मजे की बात है कि यदि आप अपनी लोकेशन किसी को नहीं बताना चाहते हैं तो यह वाहन चलाने के दौरान आपकी जानकारी छिपा भी सकता है। आप एथर ऐप के जरिये दूर से ही इसकी चार्ज स्थिति भी आसानी से परख सकते हैं। इस ईवी की रेंज 116 किमी है, और कीमत 1,32,426 रुपये है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को अभी और तरक्की करनी है। हालांकि ईवी उद्योग धीरे—धीरे विकसित हो रहा है और अपने दैनिक जीवन में ईवी को शामिल करने के विचार से सहमत होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कंपनियां ईवी को लेकर किफायती समाधान पेश करने के साथ ही इसके प्रति जानकारी भी बढ़ा रही हैं।