ये हैं भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, जानें किन खासियतों से हैं लैस
नई दिल्ली, बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में फिर से तेजी देखी गई है। इस वजह से लोग एक बार फिर से अलर्ट हो गए हैं क्योंकि ये संक्रमण काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं सफर कर रहे हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। इस समस्या का समाधान सिर्फ यही है कि आप एक ही कार से ट्रैवलिंग करें, लेकिन ये तब तक नहीं संभव है जब तक कि आपकी कार एक एमपीवी नहीं होती जिसमें 7 सीट्स का दी जाती हैं। दरअसल भारत में MPVs (मल्टी पर्पज व्हीकल्स) कई बार काफी महंगी पड़ती हैं ऐसे में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले सबसे सस्ती मल्टी पर्पज व्हीकल्स की डीटेल्स लेकर आए हैं जो किसी प्रीमि हैचबैक की कीमत में आपके बजट में फिट हो जाएंगे।
Maruti Suzuki Eeco
Datsun Go Plus का इस्तेमाल भी भारत में घरेलू कामों या फिर कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए किया जाता है। इस कार में काफी ज्यादा स्पेस मिलता है जिसका मतलब ये है कि आप अपने परिवार के साथ कहीं भी ट्रैवेल कर सकते हैं। इस कार का डिजाइन बेसिक होने के साथ स्टाइलिश भी है जो ग्राहकों को काफी पसंद आता है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। अगर बात करें इस कार की कीमत की तो इसे आप 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।