शिक्षक दिवस: सेवानिवृत शिक्षकों का किया गया अभिनन्दन एवं विदाई समारोह शिक्षक देश निर्माण में मुख्य भूमिका निभाते हैं : प्राचार्य



सहारनपुर। सेवानिवृत हुए शिक्षकों के सम्मान स्वरूप स्थानीय एसडी इंटर कॉलेज में अभिनन्दन एवं विदाई समारोह का आयोजित कर उनके सफल कार्यकाल एवं देश का भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु आभार प्रकट किया गया।
कॉलेज प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रबंधक रवि सिंघल एवं उप प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहते हुए सेवानिवृत शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
कॉलेज प्रिंसिपल धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद रहे जिस दौरान कुल 7 शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति पाई है, उस समय किसी प्रकार के आयोजन न होने के कारण अब शिक्षक दिवस को इस कार्य के लिए चुना गया है। श्री शर्मा द्वारा सभी शिक्षकों द्वारा उनके कार्यकाल में दी गई सेवाओं की स्मृतियां बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ दीर्घायु की कामना व्यक्त की गई।
सेवानिवृति पाने वाले शिक्षकों में सर्वश्री बनारसी दास, राजेश सैनी, सुभाष चन्द्र सैनी, श्याम सिंह, कमल सिंह, विशंभर सिंह एवं सतीश वत्स को फूलमालाएं पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से बी. एम. द्विवेदी एवं विनोद चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन से उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सुरेश गोपाल रहे जबकि अध्यापक गण में विनोद चौधरी, पुनीत ठकराल, प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह, श्रीमती रेणु, मनीष जायसवाल, रमेश कुमार, प्रमोद उपाध्याय सहित समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।