पुलिस अधीक्षक ने थाना पनवाडी का किया वार्षिक निरीक्षण आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दिये निर्देश



महोबा। गुरुवार के रोज पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना पनवाडी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सलामी गार्द से सलामी ली गयी उसके पश्चात आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के कडे निर्देश दिये । तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन किया गया । जिसमें रजि0नं0-4 व 8 तथा फ्लाई शीट, भूमि-विवाद रजि0, महिला उत्पीडन रजि0, एससी, एसटी उत्पीड़न रजि0, माल रजि0 सहित आदि रजिस्टरो को चेक किया गया तथा माल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में भोजनालय, बैरक, अधिकारी, कर्मचारी आवास एवं थाना परिसर का निरीक्षण करते हुये मिशन शक्ति अभियान के तहत संचालित महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की गई, जिसमें महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानास्तर पर क्राइम की समीक्षा की गई है जिसमें कुछ गम्भीर मामलों में वांछित जो प्रीवेंटिव कार्रवाई हैं उसको बढ़ाने पर जोर देने के लिए कहा गया जिसमें थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी ।
इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कुलपहाड रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाडी, वाचक निरीक्षक विनोद कुमार,विनोद कुमार यादव, पीआरओ राजेश मौर्य व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।