जोया अख्तर के ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान, खुशी कपूर ने फिल्मों में की एंट्री



बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की बेटी सुहाना और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर जोया अख्तर के ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
‘नेटफ्लिक्स’ ने शनिवार को जोया अख्तर द्वारा निर्देशित म्यूजिकल ड्रामा- द आर्चीज के कलाकारों की घोषणा की।.
इस फिल्म को टाइगर बेबी फिल्म्स (रीमा कागती और जोया अख्तर) ने आर्ची कॉमिक्स और ग्राफिक इंडिया के सहयोग से बनाया है।
इस फिल्म की मुख्य किरदार की भूमिकाओं में मिहिर आहूजा, खुशी कपूर, सुहाना खान, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना होंगे।
‘द आर्चीज’ फिल्म में एक प्रतिष्ठित समूह है, जो पूरी तरह से युवाओं की ऊर्जा से भरा हुआ है।
‘आर्चीज कॉमिक्स’ किशोरों में खूब लोकप्रिय है ।