उप निरीक्षक अजीत कुमार ने पुल खुमरान से पकडे तीन शातिर चोर पुलिस द्वारा 10.400 तथा एक थ्री-व्हीलर बरामद कर तीनो को भेजा जेल



(सहारनपुर) थाना कोतवाली प्रभारी पकँज पन्त के निर्देशन मे उनकी पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहै पकडा-धकडी अभियान के तहत चौकी मालीगेट इचार्ज अजीत कुमार ने अपनी पुलिस के साथ मिलकर कल देर रात्रि यहा पुल खुमरान से तीन शातिर चोरो को नकदी तथा एक थ्री-व्हीलर सहित गिरफ्तार करने मे बडी सफलता हासिल की है।
चौकी इ’चार्ज अजीत कुमार पुलिस टीम के साथ यहा खुमरान रोड पर गस्त पर थे,कि अचानक जैसे ही पुलिस टीम ने इन शातिरो को आवाज लगाई,तो यह तीनो थ्री-व्हीलर से भागने लगे,पुलिस टीम ने इन शातिरो का पीछा कर,इन तीनो राशिद पुत्र कल्लू निवासी हसनपुर थाना सदर,राजपाल पुत्र महेन्द्र निवासी हसनपुर थाना सदर,तथा साहवेज पुत्र रियासत निवासी हसनपुर थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा पकडे गये तीनो शातिरो के कब्जे से दस हजार चार सौ रुपये तथा एक थ्री-व्हीलर जिसका नम्बर यू,पी,-11-एटी,-0734 बरामद कर तीनो को जेल भेज दिया है।