22 November, 2024 (Friday)

चोरी की गई भगवान की मूर्ति सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद

महोबा। खरेला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।क्षेत्र में एक पखवारे पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सात अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई भगवान की मूर्तियों के अलावा अवैध असलहा भी बरामद किये है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव के मंदिर से 15 दिसंबर को मुर्तिया चोरी हो गयी थी। पुजारी विशम्भर प्रसाद तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। इस घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व सीओ सिटी कालू सिंह के पर्वेक्षण में प्र0नि0 खरेला अनिल कुमार मय टीम व सर्विलांस/स्वाट की टीम संय़ुक्त टीम को गठित किया गया था। पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए ग्राम ऐचाना के श्रीराम जानकी मन्दिर से चुराई गई 4 अदद मूर्तियाँ- भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, उर्मिला सहित 07 अभियुक्त छेद्दू मियां, अवधेश, सुरेन्द्र यादव, जगदीश यादव निवासी चकदहा थाना मौदहा, बड़नका यादव नि0 रतौला थाना बिवांर, धर्मपाल उर्फ डाक्टर निवासी ग्राम धनपुरा थाना बिवांर, रविन्द्र सेन निवासी पारा थाना बिवार को ग्राम बसौठ तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त छेद्दू मियां कब्जे से 1 तमन्चा व 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ व अभियुक्त रविन्द्र सेन के कब्जे से 1 तमन्चा व 1 कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ । जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 10 हजार एवं
आई0जी0 परिक्षेत्र बाँदा द्वारा 15  हजार पुरुस्कार घोषित किया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *