राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
श्रावस्ती। जनपद के विकास खण्ड जमुनहा के पिपरहवा कोठी के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय स्व0 मनोज सिंह राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्व प्रथम स्व0 मनोज सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व डीप प्रज्वलित कर एवं वालीबाल का फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और शभकामनाये दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल कूद हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है इससे शारीरिक मानसिक क्षमता का विकास होता है, ग्रामीण अंचलों में खेलकूद की प्रतिभाओं की कमी नही है। सबसे पहले सो मैच आरम्भ हुआ। इसके बाद अरबी मैथेड कालेज बाबू बॉस देव कालेज रुपईडीहा और परवानी गौढी बहराइच की टीम खेलने उतरी जिसमे दोनो टीम एक दूसरे पर भारी पड़ती दिख रही थी, पहला मैच प्रतियोगिता में अंतर्जनपदीय टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें बाबू बासदेव कालेज रुपईडीहा बहराइच की रुपईडीहा, आरबी मैथेड कालेज महरू मूर्तिह, मीहीपूर्वा, इलाहाबाद, राजपूत क्लब पिपरहवा, सुल्तानपुर आदि जनपदों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक नृपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। खेल के मुख्य निर्णायक सत्यदेव सिंह, सह निर्णायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, मैच के कमेंट्रेटर संजय पाल सिंह रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर, चन्द्र शेखर आजाद,
हरिबहादुर सिंह, कमलेश मिश्रा एवम तमाम दर्शक उपस्थित रहे।