02 November, 2024 (Saturday)

राज्य औद्योगिक विकास मिशन योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियानव्यन समिति की बैठक की गयी।

कुशीनगर।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उप घटक पर ड्राप मोर क्रॉप (माइक्रो इरिगेशन), राज्य सेक्टर अनुसूचित जाति औद्यानिक विकास एवं राज्य औद्यानिक विकास मिशन योजना अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।उक्त बैठक में विभिन्न फसलवार, व विकास खंड वार, माइक्रो इरिगेशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस संदर्भ में केला, गन्ना, शाक भाजी, आम,व लीची हेतु माइक्रोइरीगेसन की चर्चा हुई। इस क्रम में रामकोला हाटा व सुकरौली में गन्ना तथा तमकुही राज में शाक भाजी के संदर्भ में चर्चा की गई। लाभार्थियों की संख्या की भी चर्चा हुई, अनुदान पैटर्न पर चर्चा हुई कि किस पर कितना अनुदान मिलेगा तथा ड्रिप व स्प्रिंकलर में लंबित बिलों के संदर्भ में भी चर्चा हुई।
दुदही व अन्य ब्लॉकों में स्ट्रॉबेरी के उत्पादन की चर्चा हुई। उत्पादों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात की गई जिसका क्रियान्वयन एक हफ्ते में होगा। हर फसल के डाटा के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा की गई ।इस संदर्भ में यह ध्यान रखा जाना भी आवश्यक बताया गया कि जहां उत्पाद होना है वहां सड़क तथा बाजार की अच्छी सुविधा हो। गेंदा फूल के लिए कसया एवं फाजिलनगर विकास खंडों का चयन किया गया। सब्जी उत्पादन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पॉलीहाउस तथा सब्जियों का हर विकास खंडों में उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, ट्रेजरी ऑफिसर श्री रईस अहमद, उप निदेशक उद्यान गोरखपुर डॉक्टर डीके वर्मा, उप निदेशक कृषि श्री अरुण कुमार चौधरी , गन्ना विकास अधिकारी कुशीनगर, नाबार्ड के डीडीएम तथा जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा आदि मौजूद थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *