01 November, 2024 (Friday)

डॉक्टर डे के अवसर पर कोरोना काल मे सेवा देते हुए शहीद हुए चिकित्सकों को दी गयी श्रद्धांजलि इस अवसर पर वृक्षारोपण सहित मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

कुशीनगर। मारवाड़ी युवा मच के तत्वावधान मे राष्ट्रीय  डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर कोरोना काल के दौरान अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए सभी कोरोना योद्धाओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने वृक्षारोपण किया और कोविड महामारी मे जान जोखिम मे डालकर निष्ठा पूर्वक सेवा करने वाले चिकित्सको के कार्यो का सराहना की।
पडरौना नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय मे गुरुवार को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर कोरोना योद्धाओ के कार्यो की सराहना करते हुए जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि कोरोना काल में  लॉकडाउन के दरम्यान जब सभी लोग अपने घरों में थे उस समय आप लोगो द्वारा अपनी जान की परवाह किये वगैर कोरोना मरीजों को जो सेवा प्रदान की गई वह   सराहनीय और अविस्मरणीय है। डीएम ने महिला अस्पताल में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट की चर्चा भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए  कोरोना काल के दौरान ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने वाले जनपद के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स को सम्मानित किया।
 इस अवसर पर पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के  चिकित्सक गण, समाजसेवी सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *