स्टाफ व नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा पीएनबी बैंक ग्राहक परेशान
( सिद्धार्थनगर ) सीमावर्ती कस्बा बढ़नी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में स्टाफ की कमी तथा नेटवर्क की समस्या प्रायः बने रहने के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर लोगों में भारी क्षोभ व्याप्त है।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएनबी शाखा प्रबन्धक आलोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में मेरे पास 2 क्लर्क एक आफीसर है और 25 हजार उपभोक्ता है। प्रतिदिन लगभग 200 ग्राहक जमा निकासी करते हैं। अभी बैंक में 2 क्लर्क एक आफीसर और एक सफाई कर्मी की कमी है। स्टाफ की कमी से हमारा बैंक जूझ रहा है इसलिए कोई कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है , जिसके संदर्भ में विभाग के उच्चाधिकारियो को सूचित किया गया है। कहा कि आये दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है जिससे बैंकिंग कार्य बाधित रहता है। कहा कि विगत 6 महीने से प्रिंटर खराब हो जाने के कारण ग्राहकों का बैंक पासबुक प्रिंट नहीं हो पा रहा है उच्चाधिकारियो को लिखा पढ़ी की गयी है शीघ्र ही समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा स्टाफ की कमी के कारण अन्य बैंकिंग कार्य बाधित भी हो रहा है।