01 November, 2024 (Friday)

SSC JHT Result 2020: पेपर 1 के नतीजे घोषित, यहां देखें 1688 सफल उम्मीदवारों की लिस्ट, 19 नवंबर को हुई थी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा

SSC JHT Result 2020: एसएससी जेएचटी पेपर 1 रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा, 2020 के पहले पहले चरण पेपर 1 के के नतीजे घोषित कर दिये हैं। आयोग द्वारा आज, 19 जनवरी 2021 को परिणामों की घोषणा के साथ-साथ पेपर 1 में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण पेपर 2 के लिए चयनित किये गये कुल 1688 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना एसएससी जेएचटी रिजल्ट 2020 चेक कर सकते हैं।

मार्क्स 22 जनवरी को होंगे जारी

एसएससी द्वारा जारी जेएचटी पेपर 1 रिजल्ट 2020 नोटिस के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों, सफल या असफल, के मार्क्स 22 जनवरी को जारी किये जाएंगे। मार्क्स डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड 21 फरवरी 2021 तक डाउनलोड कर पाएंगे।

फाइनल आंसर की 25 जनवरी को

इसी प्रकार कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 1 परीक्षा 2020 के फाइनल ‘आंसर की’ को 25 जनवरी को जारी किये जाने की घोषणा की है। उम्मीदवार 24 फरवरी तक फाइनल ‘आंसर की’ आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

14 फरवरी को होगा पेपर 2

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पेपर 1 में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए अगले चरण यानि पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया जाएगा। पेपर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे। यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो उसे कर्मचारी चयन आयोग के अपने सम्बन्धित रीजनल कार्यालय से सम्पर्क करना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *