01 November, 2024 (Friday)

Sarkari Naukri: भारत सरकार टकसाल में सरकारी नौकरियां, 54 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य की भर्ती, आवेदन 20 जनवरी से

Sarkari Naukri: केंद्र सरकार की मिनी रत्न कंपनी भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के कोलकाता स्थित भारत सरकार टकसाल (आईजीएम) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इंडियन गवर्नमेंट मिंट द्वारा 17 जनवरी 2021 को जारी विज्ञापन (सं. IGMK/HR (Estt.)/Rect./01/2020) के अनुसार जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के कुल 54 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईजीएम-एसपीएमसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, igmkolkata.spmcil.com पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से आरंभ होगी और उम्मीदवार 19 फरवरी 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को आईजीएम-एसपीएमसीआईएल की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन के लिंक पर क्लि करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित भर्ती के सेक्शन में 20 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म में मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

रिक्तियों के विवरण और सैलरी

  • सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस) – 10 पद –26,000 से 1,00,000 रुपये
  • इंग्रेवर 3 – 6 पद – 8,500 से 20,850 रुपये
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 12 पद – 8,350 से 20,470 रुपये
  • जूनियर बुलियन असिस्टेंट – 10 पद – 8,350 से 20,470 रुपये
  • जूनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 16 पद – 7,750 से 19,040 रुपये

जानें योग्यता मानदंड

सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस) – मेकेनिकल/सिविल/मेलर्जीकल इंजीनिरिंग में डिग्री या डिप्लोमा। आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 30 वर्ष।

इंग्रेवर 3 – फाइन आर्ट्स में डिग्री। आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 28 वर्ष।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर बुलियन असिस्टेंट – स्नातक डिग्री और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति। आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 28 वर्ष।

जूनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स) – इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक वर्षीय एनएसी सर्टिफिकेट। आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 25 वर्ष।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *