24 November, 2024 (Sunday)

SSC GD Constable के लिए अब 50 हजार से ज्यादा पद पर की जाएगी भर्ती, वैकेंसी में हुआ बड़ा बदलाव

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्सटेबल पद की वैकेंसी की संख्या में अहम बदलाव किया है। एसएससी जीडी कॉन्सटेबल की कुल पदों की संख्या बढ़ा दी है। जानकारी दे दें कि पहले एसएससी जीडी कॉन्सटेबल के कुल 45,284 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 50,187 कर दी गई है। यानी कि अब 50 हजार से ज्यादा एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस लेकर एसएससी ने नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिसे आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिसका पता है – ssc.nic.in.

जानें कब हुआ था एग्जाम?

गौरतलब है कि एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। इसकी आंसर-की 19 फरवरी को रिलीज हुई थी। इन्हीं पदों की संख्या अब बढ़ाई गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एसएसफ में कॉन्सटेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती की जाएगी।

जानें कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई होना है। जिसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी लिया जाएगा। फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा, इसके बाद मेडिल एग्जामिनेशन होगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *