24 November, 2024 (Sunday)

Central Bank of India में निकली 5 हजार वैकेंसी, ये रही वैकेंसी डिटेल

बैंक में करना चाहते हैं नौकरी? तो ये रहा आपके लिए सुनहरा मौका। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान से 5,000 पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार  इन पद पर आवेदन करने की चाहते हों, वे बताए गए फॉर्मेट में अप्लाई कर दें। बता दें कि इन पद पर आवेदन कल यानी 20 मार्च से शुरू हुए हैं। साथ ही अप्लाई करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2023 है।

ध्यान दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपरेंटिस पद पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in. जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल नीचे दी जा रही है।

योग्यता

इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना बेहद जरूरी है। बात करें अगर उम्र सीमा की तो इनके लिए 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार को 400 रुपये फीस के रूप में देना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार को 600 रुपये देने होंगे। जबकि बाकी सभी के लिए यह शुल्क 800 रुपये हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी?

बता दें कि इन पदों के जरिए कई राज्यों में भर्ती की जाएगी। किस ब्रांच में उम्मीदवार का चयन होता है उसी हिसाब से उसे सैलरी मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है, जबकि अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति माह है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *