श्रीलंकाई नाव से हेरोइन, एके-47 राइफलें और गोलियां बरामद, लक्षद्वीप के पास कोस्टगार्ड का अभियान



भारतीय कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने बीते 15 मार्च को लक्षद्वीप के पास बड़े अभियान में श्रीलंकाई नाव से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की। कोस्ट गार्ड के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन ने बताया कि मिनिकॉय द्वीप के करीब चलाए गए अभियान में तटरक्षक बल ने एक बड़ी नाव से गोलियां, हेरोइन और एके-47 राइफलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि हमें अरब सागर में मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त विदेशी मूल की एक नाव के बारे में खुफिया इनपुट मिला था।
इनपुट की पुष्टि के बाद कोस्ट गार्ड ने उस नाव की तलाश के लिए हवाई और समुद्री संसाधनों के जरिये तीव्र गति से अभियान चलाया। संभावित क्षेत्र में कोस्ट गार्ड के पांच गश्ती जहाज और विमान भेजे गए। मिनिकॉय द्वीप के पास तीन संदिग्ध नावों को रोककर तलाशी में ली गई।
जांच टीम ने श्रीलंका की नाव रविहंसी से 300 किलो हेरोइन, पांच एके-47 राइफलें और 1000 गोलियां बरामद कर लीं। तीनों नावों पर सवार 19 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए केरल के विझिंजम ले जाया गया। उनसे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम पूछताछ करेगी। एक पखवारे के भीतर कोस्ट गार्ड को दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थो की बरामदगी में सफलता मिली है।
इससे पहले पांच मार्च को लक्षद्वीप के पास श्रीलंका की ही एक नाव से 200 किलो हेरोइन और 60 किलो हशीश बरामद की गई थी। नवंबर 2020 में भी कोस्ट गार्ड ने 120 किलो मादक पदार्थ जब्त किया था। कोस्ट गार्ड की सक्रियता के चलते पिछले एक साल में समुद्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों कमर टूट चुकी है। इस दौरान कोस्ट गार्ड ने लगभग 1.6 टन मादक पदार्थ जब्त किया है।
उधर श्रीलंका की नौसेना ने अपने जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में कम से कम 54 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना ने भारतीय मछुआरों की पांच नौकाएं भी जब्त की हैं।