जन्माष्टमी के शुभ मौके पर बच्चे को देना चाहते हैं कान्हा का लुक, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
जन्माष्टमी का त्योहर बहुत खास होता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होता है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह-तरह की तैयारियां करते हैं. घरों में झांकी सजाई जाती है और माता-पिता घर के छोटे बच्चों को बाल गोपाल के रुप में सजाते हैं. इस दिन अक्सर लोग बच्चों को बाल गोपाल का रूप देकर उनकी खूबसूरत तस्वीरें खीचते हैं और उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हैं. स्कूल में भी बच्चों को कान्हा बनाने का competition होता है. कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं जिस कारण अब यह फंक्शन्स ऑनलाइन हो रहे हैं. इस दौरान पैरेंट्स बच्चों को तैयार करने के लिए परेशान रहते हैं. बता दें कि इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त (Janmashtami Date 2021) को है. अगर आपको भी बच्चों को तैयार करने में परेशानी होती है तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बच्चों को आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन आसान टिप्स के बार में-
बच्चों को श्रीकृष्ण बनाने के लिए इन समान की है जरूरत
बच्चों को कान्हा का रूप देने के लिए सबसे पहले पीला धोती कुर्ता की जरूरत होती है. आप पीला धोती कुर्ता मार्केट से बड़ी आसानी से लें सकते हैं. इसके साथ ही आप एक बेहद खूबसूरत मुकुट भी लें. बिना मुकुट के बच्चे का लुक अधूरा सा लगता है. इसके साथ ही आप मोरपंख बिलकुल भी लेना ना भूलें. मुकुट में लगा मोर पंख कान्हा के लुक को कंपलीट करता है. इसके साथ ही एक खूबसूरत सीबांरी भी लें क्योंकि बांसुरी श्रीकृष्ण की खास पहचान है. इसके बिना कृष्ण भगवान का लुक कैसे पूरा हो सकता है. लुक को थोड़ा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तच्च के गले में मोतियों की माला डाल दें.
बच्चे को करें इस तरह तैयार
बच्चे को कान्हा बनाने से पहले उसे अच्छी तरह से नहाकर पीला कुर्ता और धोती पहना दें.
इसके बाद इसके चेहरे पर फाउंडेशन लगा दें जिससे उसकी फोटो अच्छी आए.
इसके साथ ही बच्चे के चेहरे पर बेबी मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
अब आखों पर आई लाइनर लगाएं. ध्यान रखें कि लाइनर लंबा और थोड़ा मोटा होना चाहिए. अगर बच्चा लाइनर लगाने में दिक्कत कर रहा है तो उसे काजल भी लगा सकती हैं.
इसके बाद बच्चे के गाल पर पिंक कलर का ब्लशर लगा दें.
अब लुक को पूरा करने के लिए लाल लिपस्टिक लगाएं और बाद में सिर पर मुकुट और मोर पंख लगाएं.
बाद में बच्चे को माला पहना दें और हाथ में बांसुरी दें.
आपका क्यूट नन्हा कान्हा तैयार है.