01 November, 2024 (Friday)

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक

कुशीनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय अधिकारियों की एक बैठक आहूत हुई। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने की।
 सोमवार को आयोजित बैठक में 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक चलने वाले इस अभियान में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में सम्बन्धित को जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कार्य योजना के अनुरूप किये जाने का निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने ग्राम विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, विकलांग कल्याण, पशुपालन सहित कृषि विभाग द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों, विद्यालयों में बच्चों को साफ सफाई के सम्बंध में जागरूक करने, मच्छरों से बचाव की जानकारी, छिड़काव, झाडियों की कटाई, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के सम्बंध में गहन समीक्षा के साथ जिम्मेदारी तय करते हुए प्रभावी कार्यवाही का निर्देश सभी सम्बन्धित को दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग को निर्देशित किया कि प्रभावित ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर झाड़ियों की कटाई, जल जमाव, आवश्यकता पड़ने पर इण्डिया मार्का हेण्डपम्पों का रीबोर, मलिन बस्तियों के नालियों आदि की सफाई करवाने सहित छिड़काव हेतु सफाई कर्मियों के टीम बनाकर सूची दो दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने समीक्षा दौरान बताया कि जनपद में कालाजार के कुल 63 केस हैं। जिसमे मुख्य रूप से कसया, रामकोला, फाजिलनगर, व दूदही विकास खण्ड हैं, उन्होंने सुअर बाड़ों को आबादी से बाहर रखने के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु समबन्धित को निर्देशित किया। दस्तक अभियान अन्तर्गत वेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी/आशा, के प्रशिक्षण हेतु तिथि का निर्धारण करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने पर जोर दिया गया। समीक्षा के दौरान जनपद में अब तक सिंगल व डबल डोज के टीकाकरण की अद्दतन स्थिति से अवगत होने पश्चात प्रथम व द्वितीय डोज के अंतर को कम किये जाने सहित टीकाकरण हेतु मोबाईल टीम के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी सम्बन्धित को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी एस एन पाण्डेय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *