23 November, 2024 (Saturday)

पडरौना नगर के उदित नारायण इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम मे कुल 2171 छात्रों के सापेक्ष 67.12 लाख रुपये सीधे भेजे गये छात्र-छात्राओं के खाते में

कुशीनगर। गॉधी-शास्त्री जयन्ती के  अवसर पर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। पडरौना नगर के उदित नारायण इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम मे कुल 2171 छात्रों के सापेक्ष धनराशि 67.12 लाख रुपये सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में भेजे गये। जनपद के शेष पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवाही क्रियाशील बतायी जा रही है,जो 26 जनवरी 2022 तक सीधे छात्रों के खाते में वितरण भेजी जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशीनगर विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने छात्रों से अपेक्षा की कि वे अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचाने और उसके अनुसार भविष्य को  सँवारे, सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम  द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और छात्रों को अपने लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया।
छात्रवृत्ति वितरण समारोह मे सामान्य वर्ग के 125 छात्रों के सापेक्ष धनराशि 3.75 लाख रुपये, पिछड़ी जाति के 1520 छात्रों के सापेक्ष धनराशि  34.20 लाख रुपये, अल्पसंख्यक वर्ग के 154 छात्रों के सापेक्ष धनराशि 4.62 लाख रुपये एवं अनुसूचित जाति के 372 के छात्रों के सापेक्ष धनराशि 24.55 लाख  रुपये, इस प्रकार से कुल 2171 छात्रों के सापेक्ष धनराशि  67.12 लाख रुपये सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में भेजी गयी है जब शेष पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति 26 जनवरी 2022 तक सीधे छात्रों के खाते में भेजने की बात दोहरायी गयी।  इस अवसर पर  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, भाजपा जिला महामंत्री,
 उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना के प्रधानाचार्य तथा कार्यालय के कर्मचारी श्री नारायण दूबे, श्री विनोद सिंह, श्री सूर्यनाथ त्रिपाठी, श्री सुरेश प्रसाद, श्री रिंकू शर्मा, श्री हेमन्त मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *