27 November, 2024 (Wednesday)

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न करे बर्बाद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से ‘क्रेडिट वॉर’ छेड़ते हुए यूपी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार के लोकार्पण पर कई सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार सपा के कामों का दोबारा उद्घाटन और लोकार्पण करते-करते अब तीन बार भी करने लगी है। उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न बर्बाद करे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा सरकार सपा के कामों का दोबारा उद्घाटन-लोकार्पण करते-करते अब तीन बार भी करने लगी है, जैसे ‘भदोही कारपेट एक्सपो-मार्ट’ का तीसरी बार होने वाला लोकार्पण। सरकार बताए बाबतपुर-भदोही मार्ग और बाकी अधूरे काम कब पूरे होंगे। भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न बर्बाद करे।’

बता दें कि भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा भदोही के कारपेट को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए कारपेट बाजार का निर्माण कराया गया है। इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों और कारोबारियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी।

जबरन अपने नाम के पत्थर लगवा रही भाजपा : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों व श्रमिकों सहित समाज के सभी वर्गों में अलोकप्रिय होती जा रही है। संवाद और सहिष्णुता से उसने दूरी बना ली है। प्रधानमंत्री लाभ देने वाली सरकारी संस्थाएं बेच रहे हैं, मुख्यमंत्री समाजवादी सरकार के कामों पर जबरन अपने नाम के पत्थर लगवा रहे हैं। देश नहीं बिकने देने का नारा लगाने वाले लोकतंत्र की मंडी लगाकर बैठ गए हैं।

झूठे दावों से भ्रम फैला रही भाजपा सरकार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में किसानों का हाल बेहाल है। झूठे दावों से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में भाजपा सरकार व्यस्त है। पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद गन्ने की कीमत में वृद्धि नहीं हुई। नए सत्र में मिल मालिक पुरानी दरों पर ही भुगतान कर रहे हैं। पिछला बकाया ही अभी चुकता नहीं हुआ है। गन्ना किसान को जब समय से बकाया ही नहीं मिल रहा है तो उस पर ब्याज की अदायगी कौन करेगा? गन्ना किसान की दुर्दशा पर भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *