एसपी ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर मरम्मत कार्यों की समीक्षा
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के द्वारा जनपद के सभी थानों/ शाखाओं/आवासीय परिसरों को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित समस्त शाखाओं का भ्रमण करते हुये औचक निरीक्षण किया गया जिसमें चल रहे साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व मरम्मत के कार्यों की समीक्षा की गयी है ।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये तथा रंगाई-पुताई, पेड़-पौधों की छटाई एवं व्यवस्थित रूप से पेड़ पौधों को रोपित कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किये जाये तथा रंगाई-पुताई के उपरान्त सम्बन्धित शाखा/कार्यालय का नाम साफ एवं स्पष्ट अक्षरों में अंकित किया जाये एवं नियमित रुप से प्रत्येक सप्ताह शाखा में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया जाये। इसी क्रम में पुलिस लाइन अवस्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रभारी परिवहन शाखा को तरतीबवार वाहन पार्किंग के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सैनजीत सिंह, प्रभारी परिवहन शाखा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।