24 November, 2024 (Sunday)

एसपी द्वारा अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये, गोष्ठी के प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारीगण द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये तथा सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया  तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी ।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधानमंत्री के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को सख्त निर्देश देते हुये कहा गया कि सभी अपने अपने क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करलें तथा पार्किंग / रुट व्यवस्था सम्बन्धी सभी स्थानों का निरीक्षण कर क्षेत्र में यातायात व अन्य सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से करना सुनिश्चित करें । अपराध गोष्ठी में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये कि अवैध शस्त्र धारक अपराधियों के आपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके स्रोतो आदि के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही की जाये। आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में टीम का गठन कर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री /निष्कर्षण, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये। थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त की जाय, बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क मे रहें व बीट क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रख उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी,अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शातिर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाँप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक(अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय तथा जेल से जमानत पर निकलने वाले अथवा जेल से छुटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी निगरानी की जाय। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो  की समीक्षा, विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये । थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सभी अपने-अपने थाना कार्यालय में बैठकर अभिलेखों का अवलोकन करें तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधियों को चिन्हीकरण कर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा अपने थानों में अनावश्यक रुप से लोगो को न बैठायें । एनसीआर व पंचायतनामा की लम्बित जांचों को शीघ्र निस्तारित करें। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, अभियोजन अधिकारी महोबा सहित, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान, निरीक्षक रेडियो, आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-112, प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *