02 November, 2024 (Saturday)

एसपी द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया औचक निरीक्षण

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा सोमवार को न्यायालय परिसर / कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया गया ।
निरीक्षण के दौरान न्यायालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी व मौके पर मौजूदगी तस्दीक की गयी, साथ ही प्रभारी न्यायालय सुरक्षा की उपस्थिति में सम्पूर्ण न्यायालय परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को  देखा जहां मुख्य गेटों पर लगे डीएफएमडी यानी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों को चैक किया गया तथा संदिग्धों की लगातार चैकिंग करने तथा अनावश्यक रुप से किसी को प्रवेश न देने, न्यायालय परिसर के अन्दर व्यक्तियों को इकट्ठा होकर जमावड़ा न बनाने देने, किसी भी रुप में अनावश्यक वाहनों को प्रवेश न दिया जाये, प्रत्येक व्यक्ति को नियमानुसार चेकिंग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाये आदि आवश्यक निर्देश प्रभारी न्यायालय सुरक्षा उ0नि0 महेन्द्र भदौरिया को दिये । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगी पीएसी को चेक किया गया तथा सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये तत्पश्चात उनके रहन-सहन सम्बन्धी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व कमाण्डर एचसीपी देवेन्द्र को आवश्यक निर्देश निर्गत किये। निरीक्षण के दौरान पीआरओ उ0नि0 राजेश मौर्य, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा उ0नि0 महेन्द्र भदौरिया व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *