एसएमसी फूड ने दादा पीर शेखपुरा में कराया सघन वृक्षारोपण



( सहारनपुर ) एसएमसी फूड,नानौता द्वारा शेखपुरा कदीम स्थित दरगाह दादा पीर परिसर में सघन वृक्षारोपण कराया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे दरगाह सदर एवम प्रधान राव खुर्रम ने एसएमसी फूड प्रबंधन एवं उपवन सामाजिक वानिकी संस्थान के चेयरमैन अनीस उर रहमान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एसएमसी फूड वृक्षारोपण के माध्यम से दादा पीर जैसे पवित्र स्थान से जुड़ा है यहां पर देश-विदेश से जायरीन आते हैं उन्होंने कहा कि दादापीर प्रबंधन द्वारा रोपित किए गए पेड़ों की सुरक्षा सिंचाई का दायित्व लिया है
इस अवसर पर एसएमसी फूड के कारखाना प्रबंधक एवं वृक्षारोपण प्रभारी राकेश वर्मा ने कहा कि वह इस पवित्र दरगाह पर आकर धन्य महसूस कर रहे हैं और उपवन द्वारा यहां पर रोपित किए गए हैं वास्तव में यह पेड़ एक दिन दरख्त का रूप ले लेंगे संस्थान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार के काम में सदा आगे रहता है इस अवसर पर दादा पीर दरगाह के सचिव हाजी जैनुद्दीन राव फैशल, राव वसीम अहमद का विशेष सहयोग रहा।