02 November, 2024 (Saturday)

स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल परीक्षण, हाक-आइ विमान से फायर कर HAL ने हासिल की बड़ी सफलता

सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उसने ओडिशा तट के निकट हाक-आइ एयरक्राफ्ट से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एक तरह का बम) का सफल परीक्षण किया।

एचएएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस स्वदेशी हथियार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसंधान केंद्र इमारत (आसीआइ) ने विकसित किया है। यह भारतीय हाक-एमके132 से फायर किया गया पहला स्मार्ट वेपन है। एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के सभी परिणाम अपेक्षा के अनुरूप रहे और हथियार ने पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा।

एचएएल में अभियंत्रिकी, अनुसंधान एवं विकास के निदेशक अरुप चटर्जी ने बताया कि कंपनी लगातार हाक-आइ की प्रशिक्षण एवं युद्धक क्षमता में इजाफा कर रही है। एचएएल के मुताबिक, कंपनी हाक में विभिन्न हथियारों को लगाने के लिए सशस्त्र बलों के साथ बातचीत कर रही है। याद दिला दें कि 2017 में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एचएएल ने स्वदेशी उन्नत हाक-एमके132 को लांच किया था। उन्नत विमान में आयातित मिशन कंप्यूटर एंड डाटा ट्रांसफर यूनिट्स के स्थान पर एचएएल द्वारा डिजायन और विकसित की गई प्रणालियों को लगाया गया था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *