01 November, 2024 (Friday)

सीतारमण ने कहा- सभी मंत्रालय, सार्वजनिक कंपनियां एमएसएमई का बकाया भुगतान 31 जुलाई तक चुका दें

कोरोना की दूसरी लहर के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे एमएसएमई सेक्टर को जल्द बकाया भुगतान मिल सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी मंत्रालयों एवं उनसे संबद्ध सार्वजनिक कंपनियों को आगामी 31 जुलाई तक एमएसएमई का बकाया चुका देने को कहा है। मंगलवार को पूंजीगत खर्च एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर रोडमैप की समीक्षा बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने ये निर्देश दिए। एमएसएमई के बकाए को लेकर इस उद्योग के मंत्री नितिन गडकरी भी कई बार ¨चता जाहिर कर चुके हैं।

पूंजीगत खर्च एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर रोडमैप की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में सीतारमण ने कहा कि पूंजीगत खर्च से अर्थव्यवस्था की रिकवरी में मदद मिलेगी। चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत खर्च के लिए 5.54 लाख करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34.5 फीसद अधिक है।

सीतारमण ने सार्वजनिक कंपनियों को पूंजीगत खर्च को बढ़ाने के लिए कहा

उन्होंने सभी सार्वजनिक कंपनियों को भी अपने पूंजीगत खर्च को बढ़ाने के लिए कहा। बैठक में वित्त मंत्री ने स्टील मंत्रालय व आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय को अपने खर्च में तेजी लाने के लिए कहा।

वित्त मंत्री ने मंत्रालयों से कहा- काम में तेजी लाएं, घरेलू खरीदारी को दें प्राथमिकता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अपनी संपदा के मौद्रीकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए कहा गया। अंतरिक्ष विभाग से वित्त मंत्री ने कहा कि वह घरेलू खरीदारी को प्राथमिकता दे। वित्त मंत्री ने प्रमुख इन्फ्रा परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के लिए कहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *