सिद्धारमैया ने की एआईएमआईएम पर प्रतिबंध लगाने की मांग
कर्नाटक के हुबली जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को निलंबित किए जाने की मांग की।
उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया, “सरकार एआईएमआईएम के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों झिझक रही है? इसे बैन करने से उन्हें कौन रोक रहा है? अगर आपमें दम है तो लगाइए इस पर राेक।” इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल जैसे संगठनों पर भी बैन लगाने की मांग की, जिनसे समाज में अशांति की स्थिति पैदा होती है।
उन्होंने कहा,“समाज में अशांति फैलाने वाले संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए। एसडीपीआई, एएमआईएम, आरएसएस और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि हुबली हिंसा के मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है। हिंसा के बाद से मोहम्मद आरिफ फरार हो गया था।
इससे पहले, एआईएमआईएम पार्षद हुसैनबी नलवतवाड़ के पति इरफान नलवतवाड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।