05 December, 2024 (Thursday)

अजान विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जायेगा: सवराज बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि अजान विवाद को थाना स्तर पर शांति बैठकों के माध्यम से सुलझाने के निर्देश दिये गये हैं।

श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रक्रिया चल रही है। सभी को कानून का पालन करना चाहिए। अजान पर उच्च न्यायालय ने एक आदेश दिया है। उसके आधार पर एक परिपत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। इस आदेश के तहत डेसिबल स्तर को भी निर्दिष्ट किया गया है। पुलिस महानिदेशक पहले ही परिपत्र जारी कर चुके हैं।”

गौरतलब है कि श्रीराम सेना सहित कुछ हिंदू संगठन ध्वनि प्रदूषण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। श्री राम सेना के अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को प्रतिबंधित करने के लिए नौ मई की समय सीमा दी है, और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मठ और मंदिरों में लाउडस्पीकर पर भजन और हनुमान चालीसा बजाये जाएंगे।

एक सवाल के जवाब में श्री बोम्मई ने कहा कि हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, “कुछ मुद्दे जो सामने आये थे, उन्हें सुलझा लिया गया है। हम पहले से कहीं ज्यादा एकजुट हैं। कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के विकास को अधिक महत्व दिया जा रहा है। हम सभी को साथ लेकर चलने के प्रति आश्वस्त हैं।”

पीएसआई भर्ती घोटाले पर श्री बोम्मई ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अनियमितताओं की तह तक जांच की जायेगी। उन्होंने अफसोस जताया कि कड़ी सुरक्षा और पारदर्शी व्यवस्था के बावजूद अनियमितताएं की गयीं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को अनियमितताओं की शिकायत मिलने के तुरंत बाद विस्तृत प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया गया था। उत्तर लिपियों में अंतर पाए जाने पर मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया गया था।

अदालत की निगरानी में या सीबीआई जांच की विपक्षी पार्टियों की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बोम्मई ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *