23 November, 2024 (Saturday)

Share Market: ईद-उल-फितर के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (13 मई, गुरुवार) ईद-उल-फितर (Id-Ul-Fitr) मौके मौके पर बंद रहेगा। ऐसे में BSE हो या NSE दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। BSE की आधिकारिक बेवसाइट bseindia.com की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन शेयर मार्केट के सभी equity segment, equity derivative segment और SLB Segment के लिए बंद रहेंगे। वहीं अगले दिन शुक्रवार को सामान्य कारोबार होगा।

आपको बता दें कि बीते सत्र (12 मई, बुधवार) में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था और बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 471.01 अंक यानी 0.96 फीसदी नीचे 48690.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी की तो, यह 154.25 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14696.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

जबकि बुधवार सुबह कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स जहां 221.45 अंकों यानी कि 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 48940.36 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.30 अंक यानी कि 0.34 फीसदी नीचे 14800.50 के स्तर पर खुला था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *