01 November, 2024 (Friday)

Share market: आरबीआई द्वारा जीडीपी के पूर्वानुमान को संशोधित करने से सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 45000 का स्तर

आज पहली बार शेयर बाजार ने 45000 के स्तर को छुआ। आरबीआई ने  ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार पर इसका  नजर आया और पहली बार सेंसेक्स ने 45000 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 440 अंकों की बढ़त के साथ 44,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 13,210 पर कारोबार कर रहा है।

सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.26 की बढ़त के साथ 44,665.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। निफ्टी 35 अंक चढ़कर 13,177.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 97.00 अंक चढ़कर 44,729.65 पर व निफ्टी 32.25 अंक बढ़कर 13,166.15  पर कारोबार कर रहा था।

sensex

गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 45 हजारी बनने से चूका

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 44,953.01 तक चला गया था। बाद में यह कुछ नीचे आया और अंत में 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 13,216.60 अंक तक चला गया था।

अंत में यह 20.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,133.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में मारुति रही। कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *