22 November, 2024 (Friday)

क्या दिसंबर महीने में मिलेगी रसोई गैस पर सब्सिडी? LPG सिलेंडर पर ग्राहकों को मिलेगी राहत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर महीने की घरेलू्र LPG की कीमत जारी कर दी है। जुलाई से लेकर नवंबर तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस महीने आईओसी ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दी है, जबकि इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। दरअसल इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई थी। इस वजह से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी। चूंकि इस महीने रेट में बड़ा बदलाव  हुआ है तो घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी इस बार आपके खाते में जरूर आएगी।

सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती

रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और सब्सिडी शून्य हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो घटकर 594 रुपए रह गया था।

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का पिछले 12 महीनों का रेट

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 दिसंबर 2020 644 670 644 660
1 नवंबर 2020 594 620.5 594 610
1 अक्टूबर 2020 594 620.5 594 610
1 सितंबर 2020 594 620.5 594 610
1 अगस्त 2020 594 621 594 610.5
1 जुलाई 2020 594 620.5 594 610.5
1 जून , 2020 593 616 590.5 606.5
1 मई , 2020 581.5 584.5 579 569.5
1 अप्रैल, 2020 744 774.5 714.5 761.5
1 मार्च , 2020 806 839.5 776.5 826
12 फरवरी, 2020 858.5 896 829.5 881
1 जनवरी, 2020 714 747 684.5 734

स्रोत: आईओसी

बता दें जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *