17 April, 2025 (Thursday)

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के बीच शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता का ये इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने काम को ईमानदारी और प्यार से करते रहने की बात लिखी है। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि लोग दूसरों की बातों या काम को अपने निजी समस्याओं के नजरिए के हिसाब से देखते व समझते हैं।

शमिता ने अपनी फोटो पोस्ट की, जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- “कभी-कभी आपके भीतर की ताकत एक बड़ी ज्वलनशील ज्वाला नहीं होती है, जिसे सभी देख सके..  यह सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है, जो बेहद नरमी से फुसफुसाती है.. आपको ये मिल गई है, चलते रहिए। आप इस पर कंट्रोल नहीं कर सकते हैं कि लोग आपकी एनर्जी को किस प्रकार से रिसीव करते हैं। आप जो भी कहते हैं या करते हैं, वो लोगों के उस पल के निजी मुद्दों के नजरिए से फिल्टर होता है, जो आपके बारे में नहीं है।  बस अपने काम को जितना हो सके उतनी ईमानदारी और प्यार से करते रहो।”

 

फिलहाल पोर्न मामले में घिरे राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने बीते बुधवार को एक बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया। कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्प को पोर्न फिल्मों के कथित निर्माण और वितरण से जुड़े एक मामले में अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। राज को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। अब वो 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

 

राज बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और पिछले हफ्ते पुलिस ने उनके जुहू स्थित घर पर छापेमारी भी की थी और उनका बयान भी दर्ज किया था। इस मामले ने समस्त बॉलीवुड को अचंभित कर दिया है, क्योंकि यह पोर्न जैसा एक संवेदनशील मामला है, जिसमें करोड़पति व्यवसायी और बॉलीवुड अदाकारा, डांसर एवं लोगों को फिट रहने के लिए योग सिखाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति घिरे हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *