एक्ट्रेसेज पर चढ़ा है टैटू बनवाने का खुमार, जानिए किसने कहां बनवाया है कौन सा डिजाइन



बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को टैटू बनवाना इतना ज्यादा पसंद है कि वह अब तक अपने शरीर के कुल तीन हिस्सों पर टैटू बनवा चुकी हैं. फिल्म पिंक के वक्त उन्होंने अपनी नेक पर आजाद परिंदों का टैटू बनवाया. फिर फिल्म गेम ओवर के वक्त उन्होंन अपने कलाई पर वीडियो गेम के रिमोट का टैटू बनवाया और अब फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) से पहले उन्होंने अपने पैर पर उन्होंने एक टैटू बनवाया जो उनकी आजाद ख्याली को बयां करता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) भी टैटू की शौकीन हैं. उन्होंने अपनी कलाई और बैक पर टैटू बनवाया हुआ है. बैक पर जहां जैगुआर का टैटू है तो वहीं कलाई पर उन्होंने एक पूरा वाक्य लिखवाया हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) को भी टैटू बनवाना पसंद है. पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी कलाई पर ईवल आई का टैटू बनवाया है. कहते हैं कि ये टैटू आपको बुरी नजर से बचाता है.
कई लोग टैटू सिर्फ इसलिए भी बनवाते हैं क्योंकि उन्हें कुछ न कुछ बनवाना होता है. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का टैटू भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने अपनी गर्दन पर एक छोटा सा स्टार बनवा रखा है.