दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के बेहतर तालमेल से सीमा पर होगी चौकसी : सेनानायक 24 अप्रैल से इण्डो नेपाल सीमा पर पैदल आवाजाही होगा बंद



( सिद्धार्थनगर ) सशस्त्र सीमा बल 50 वी वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी पर रविवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इण्डो – नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की आयोजित समन्वय बैठक में एसएसबी 50वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक विक्रमाजीत ने कहा कि बिना दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के बेहतर तालमेल के आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न करवाना मुश्किल है।पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। शोहरतगढ़ सर्किल आफीसर प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 अप्रैल को ही भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा और नेपाल की तरफ से सीमा को सील करने के लिए नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा इस मौके पर एपीएफ नेपाल के निरीक्षक त्रिलोचन,ढेबरूआ थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह , नेपाल पुलिस के एसआई बीआर खत्री , महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी वरुण कुमार , कोटिया चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।